Ration Card Ekyc : फ्री राशन हो जाएगा बंद यदि नहीं किया राशन कार्ड ekyc, जानिए केसे करे अपडेट|

5/5 - (6 votes)

Ration Card eKYC: सरकार  द्वारा गरीबो के हित में चलाए जा रही कई जन हितेषी योजनाओ में एक अति महत्त्वपूर्ण योजना है राष्ट्रीय  खाद्य सुरक्षा योजना इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा सभी जनता को उनकी श्रेणी पात्रता के अनुसार राशन कार्ड दिए गए है जिससे व्यक्ति राशन एवं अन्य शासकीय सुविधाओ का लाभ ले सके|

ration card ekyc

प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को फ्री राशन सुविधा दि  जा रही है इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक आमजन को मिले राशन की कालाबाजारी पर रोक हो इसके लिए राशन कार्ड में परिवार के सभी व्यक्तियों का  Ration Card Ekyc करवाना अनिवार्य कर दिया गया है|  

Ration Card eKYC से अपात्र व्यक्ति हट जायेंगे जिससे पात्र परिवारों को समुचित लाभ मिल सकेगा जो व्यक्ति Ration Card Ekyc नहीं करवायंगे उन्हें मुफ्त राशन योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओ से वंचित होना पडेगा अत: राशन उपभोक्ताओ से अनुरोध है  की जल्द से जल्द अनिवार्य राशन कार्ड में ekyc करवा ले  

राशन कार्ड EKYC द्वारा आप अपने परिवार में जुड़े नए व्यक्ति का राशन एवं अन्य शासकीय योजनाओ का लाभ ले सकते है

Ration Card eKYC में आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार के सभी व्यक्तियों के आधार कार्ड
  • आधार कार्ड अपडेट होना आवश्यक है
  • वोटर आई डी या  पेन कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाईल न.

राशन कार्ड ekyc के लाभ

  • सटीक एवं सरल – आपको एक बार ही ekyc करवानी पड़ती है बारबार करवाने आवश्यकता नहीं
  • सुरक्षा – एक बार ekyc हो जाने के बाद आपका राशन अन्य व्यक्ति नहीं ले सकता यह आपके राशन की सुरक्षा
  • कालाबाजारी से बचाव – ekyc से सही उपभोक्ता को मिलने वाला राशन गलत व्यक्ति के हाथो में जाने से बचता है जिससे सरकार एवं उपभोक्ता को फायदा होता है
  • योजनाओ का लाभ – ekyc से शासन की सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने में आसानी होती है

राशन कार्ड EKYC केसे होगी

राशन कार्ड EKYC के लिए परिवार के सभी  सदस्यों को  अपने पास के राशन डीलर के यह जाना होगा वहा पर सभी सदस्यों के बायोमेट्रिक  फिंगर प्रिंट या आइरिस स्केनर द्वारा  डीलर के पास उपलब्ध POS मशीन पर अंगूठा लगाकर किया जाएगा आपकी EKYC अपडेट कर दि  जाएगी आप मुफ्त राशन योजना का लाभ ले पाएँगे

निष्कर्ष

आप को इस लेख में हमने राशन कार्ड में ekyc क्या है क्यों आवश्यक है उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया है अत: आप भी राशन कार्ड में ekyc करवाकर मुफ्त राशन योजना का लाभ ले और दुसरो को भी इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराये|

Leave a Comment